Tuesday 3 February, 2009

कलम की सहभागिता में जयपुर फ़िल्म फेस्टिवल
















पहला जयपुर इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल
31 जनवरी और एक फरवरी 2009
शिरकत-
मुंबई से जगमोहन मूंधडा,सुभाष कपूर और सुदिप्तो सेन
दिल्ली से दीपक रोय,राकेश अन्दानिया और बीजू मोहन
पंडित विश्वमोहन भट्ट, डॉ हरिराम आचार्य, दीपक पुरोहित, दान सिंह के साथ सारा जयपुर

ख़ास फिल्में -रामचंद पाकिस्तानी, (निर्देशक महरीन जब्बार),

बवंडर (निर्देशक जगमोहन मुंदडा),

लिटिल टेरेरिस्ट ( निर्देशक अश्विन कुमार) ,

अखनूर (निर्देशक सुदिप्तो सेन )


अवार्डस -

नॅशनल इंटर नेशनल

बेस्ट शॉर्ट फ़िल्म- कर्नामोचम( निर्देशक मुरली मनोहर, चेन्नई )

बेस्ट डॉक्युमेंट्री - मुख्तार माई ( निर्देशक बीना सरवर, कराची पाकिस्तान)

जूरी अवार्ड नार्मीन (निर्देशक दीप्ती गोगना, मुंबई)और शेडो चाईल्ड( निर्देशक हेंस हेगे, जर्मनी)


राजस्थान विशेष -

बेस्ट फ़िल्म -ड्राई ( निर्देशक राकेश गोगना )

स्पेशल जूरी -टेक्सचर ऑफ़ अवर सौल ( निर्देशक दीपक गेरा )


क्रिटिक अवार्ड -

लिटिल टेरेरिस्ट ( निर्देशक अश्विन कुमार )और टेक्सचर ऑफ़ अवर सौल ( निर्देशक दीपक गेरा )

2 comments:

Vinay said...

आप सादर आमंत्रित हैं, आनन्द बक्षी की गीत जीवनी का दूसरा भाग पढ़ें और अपनी राय दें!
दूसरा भाग | पहला भाग

Ashish Maharishi said...

सबसे पहले फेस्टिवल से जुड़े सभी लोगों को मेरी बधाईयां। आप इस इवेंट को हमने भास्कर डॉट कॉम में भी लिया है। आपको इससे जुड़ी सभी खबरे हमारी साइट पर मिल जाएगी। हनुमान को कहिएगा कि समय हो तो मुझसे बात कर लेगा।
आशीष महर्षि - 9826133217